logo

सालाना होला महल्ला की भव्य तैयारियाँ पूरी : मैनेजर सरदार पूर्ण सिंह

गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब लाखन माजरा की भव्य इमारतों को सजाया गया

रोहतक 23 मार्च। ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब पातशाही 9 वी लाखन माजरा में 24 मार्च को होने वाले सालाना होला-महल्ला की भव्य तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए गुरूद्वारा के मैनेजर सरदार पूर्ण सिंह तथा गुरूद्वारा के सेवक डॉ मनजीत सिंह दहिया विद्यावाचस्पति ने बताया कि 74वां सालाना होला महल्ला समारोह में सरदार भूपेन्द्र सिंह असन्ध प्रधान हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा मैनेजमैंट कमेटी, सरदार रमनीक सिंह मान जनरल सेकेटरी विशेष मेहमान होगें जबकि गुरू पंथ के दास सरदार हरभजन सिंह राठौर मैम्बर, सरदार सुदर्शन सिंह गाबड़ी मैम्बर, बीबी परमिन्दर कौर जीन्द, मैम्बर गुरूपंथ के दास एवं राजनेता और संत महात्मा भाग ले रहे है।
डॉ मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि सालाना होला-महल्ला समारोह में गुरू की हाजिरी में मत्था टेकने के लिए दूर-दूर से संगते आती है और गुरू की हाजिरी में मत्था टेकने के लिए सारा दिन लम्बी कतारें लगी रहती है। गुरूद्वारा के अंदर गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश होता है। रागी-जत्थे कीर्तन करते है। गुरू की हजूरी में मत्था टेकर प्रसाद भेंटकर सब बैठ कर कीर्तन का रस ग्रहण करके प्रसाद लेकर 9वें पातशाह को याद करते है। उन्होंने बताया कि आजकल गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब पातशाही 9वीं लाखन माजरा जिला रोहतक हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा मैनजमेंट कमेटी के अण्डर में है और कमेटी की ओर से गुरू की सेवा हो रही है। डॉ मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि यहाँ पर गुरू का लंगर हर समय तैयार मिलता है, यह दर हर धर्म व हर जाति के लिए खुला है। मुसाफिरों के लिए रात को ठहरने व लंगर का प्रबंध किया जाता है। वहीं गुरूद्वारा मंजी साहिब पातशाही 9वीं लाखन माजरा रोहतक द्वारा हर वर्ष क्षेत्र में सराहनीय व नेक कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाता है व सिरोपा भेंट किया जाता है। इस ऐतिहासिक स्थल गुरूघर से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सभी श्रद्वालु सेवा का फल प्राप्त करते है। उन्होंने बताया कि गुरूद्वारे के मैनेजर सरदार पूर्ण सिंह, उपमैनेजर सरदार दलजीत सिंह सेवा कर रहे है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को सुबह 8.30 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग लगेगा और उसके उपरांत निशान साहिब की सेवा पांच प्यारों की छत्र छाया में होगी वहीं साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुवाई में गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब 9वीं पातशाही लाखन माजरा से चलकर गांव में से होता हुआ दीवान हाल में 11 बजें पहुचेंगा। उसके उपरांत दीवान आरम्भ होगा।

5
273 views